Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

देहरादून मे ऑल इंडिया स्माल एसोसिएशन आइसना ने होली पर्व पर पत्रकार को किया सम्मानित

देहरादून: देहरादून मे ऑल इंडिया स्माल एसोसिएशन आइसना की उत्तराखण्ड इकाई की ओर से होली पर्व पर पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम मे पत्रकारिता के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक एवं स्वास्य सलाहकार उत्तराखंड सरकार डॉ तृप्ति बहुगुणा एवं उत्तराखण्ड में पूर्व राज्य मंत्री एवं राज्य आंदोलनकारी विवेकानंद खंडूडी, डॉ0 एस के त्यागी फिजियोथरोपीस्ट, वरिष्ठ पत्रकार राज आस्थाना एवं राजीव वर्मा की मौजूदगी मे आइसना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संरक्षक गुरदीप सिंह टोनी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रजावलित कर किया गया। वही इस अवसर पर सूचना विभाग की ओर से सांस्कृतिक टीम के कलाकारों की ओर से रंगारंग प्रस्तुति भी की गईं. वही इस कार्यक्रम के दौरान आइसना उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री सोमपाल सिंह ने आइसना संगठन और उसके गौरव के विषय पर प्रकाश डाला, साथ इस पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ समाजसेवी प्रिया गुलाटी ने किया .
ऑल इण्डिया स्माल न्यूज़ न्यूजपेपर्स एसोसिएशन 40 वर्षीय भारत का एकमात्र विशाल महत्वपूर्ण संगठन है। इसकी इकाई अधिकांश भारत के प्रदेशों व उनके जनपदों में कार्यरत हैं.3 मार्च 1982 को राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद त्रिपाठी कलमकार द्वारा पत्रकारो एवं उनके हितो की रक्षा के लिए गठन किया गया है। समाचार पत्रों और उसमे कार्य करने वाले। सम्पादको और पत्रकारों, को सरकारी सुविधा का लाभ किस प्रकार से प्रदान किया जाये। यही इस संगठन की प्रमुख कड़ी है।

आइसना संगठन को भारत के राजपत्र मे भी शामिल किया गया है। और इसके सदस्य प्रेस कॉन्सिल ऑफ़ इंडिया मे भी शामिल है, यही नहीं भारत के 25 राज्यों मे इस संगठन की इकाईयो का गठन किया गया है।
बता दे कि ऑल इण्डिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन में दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, पाक्षिक, समाचार पत्रों के स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक, पत्रकार, छायाकार, व फ्रीलांसर भारी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य हैं हमारी वेबसाइट www-aisnaindia.com पर देखा जा सकता है। आईसना संगठन भारत के राजपत्र में अधिसूचित है।

Leave a Comment