Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

देहरादून के विकासनगर में अवैध मदरसों पर शासन की कार्रवाई जारी

देहरादून: विकासनगर में अवैध मदरसों पर शासन की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को पांच मदरसे किए गए सील किए गए। सोमवार को भी टीम ने एक के बाद एक 10 अवैध मदरसों को सील कर दिया था। इस दौरान टीम को मुस्लिम समुदाय के हल्के फुल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा। लेकिन, भारी पुलिस बल के बीच कार्रवाई जारी रही। टीम ने अब तक 19 अवैध मदरसों को सील किया है। अभी 10 अवैध मदरसों पर कार्रवाई होनी है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कार्रवाई के लिए प्रशासन, पुलिस, एमडीडीए, मदरसा बोर्ड, अल्पसंख्यक विभाग, शिक्षा विभाग, मदरसा बोर्ड की टीम गठित की। सोमवार को एसडीएम विनोद कुमार और सीओ, विकासनगर बीएल शाह के नेतृत्व में टीम सहसपुर में अवैध मदरसों पर कार्रवाई के लिए पहुंची। ढाकी में मदरसा जामिया सब्बीबुल रशाद द्वितीय शाखा उस्मानपुर में टीम को मुस्लिम समुदाय के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने कहा कि मदरसों को टारगेट कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment