Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मालसी निवासियों ने दिया मेयर को ज्ञापन

पिछले 10 वर्षों से नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा करके बैठे हैं कुछ लोग
नगर निगम की जमीनों को लेकर निगम के पास नहीं है कोई डाटा बैंक
कार्रवाई के नाम पर मेयर ने डाली गेंद अधिकारियों के पाले में

देहरादून: नगर निगम की जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर मालसी क्षेत्र से एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है वार्ड नंबर 1, मक्का वाला निवासी लोगों ने देहरादून मेयर को ज्ञापन देकर अवैध कब्जा धारी लोगो से नगर निगम की जमीनों को मुक्त कराने को लेकर ज्ञापन दिया है| इस शिकायती पत्र में उन्होंने पिछले वर्ष सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है इस शिकायती पत्र पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया है एवं उसमें किराएदार भी रखे हुए हैं इतना ही नहीं उन्होंने स्थानीय पार्षद पर अवैध कब्जा धारी को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है इस शिकायती पत्र में मालसी निवासी लोगों ने स्थानीय पार्षद पर अवैध कब्जा धारी को बिजली पानी का कनेक्शन दिलाने का भी आरोप लगाया है इस ज्ञापन की एक प्रतिलिपि उन्होंने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को भी दी है| यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा की अवैध कब्जाधारी से नगर निगम की जमीन मुक्त हो जाएगी या नहीं या फिर स्थिति जस की तस बनी रहेगी| इस बारे में हमने स्थानीय पार्षद से मोबाइल(7983058123) संख्या पर बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया

Leave a Comment