उत्तराखंड: उत्तराखंड में वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के दृष्टिगत अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही वन विभाग के फील्ड कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। संवेदनशील स्थलों और अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे क्षेत्रों मेें सघन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रंजन कुमार मिश्र ने सभी वन संरक्षकों, वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र के निदेशक व उपनिदेशक और सभी डीएफओ को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि होली के त्योहार को देखते हुए वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जानी आवश्यक है। इस क्रम में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करने को कहा गया है। अधिकारियों को अपने नियंत्रणाधीन क्षेत्र में आसूचना तंत्र को अलर्ट मोड पर रखने, वन विभाग के बैरियर व चेक पोस्ट पर प्रत्येक वाहन की जांच करने, रेलवे व बस स्टेशन, साप्ताहिक बाजार व संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।