Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandएजुकेशन

Uttarakhand: पीसीएस परीक्षा की जानकारी भेजने में विभाग सुस्त.. अभ्यर्थियों को आवेदन का इंतजार

उत्तराखंड: राज्य में पीसीएस भर्ती के लिए रिक्तियों की जानकारी देने में विभागों की चाल सुस्त है। जनवरी से कार्मिक विभाग सभी विभागों को पत्र भेजकर रिक्तियों की जानकारी मांग रहा है। अब अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दो दिन पहले बैठक लेकर सभी विभागों को चेताया है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कैलेंडर के हिसाब से प्रदेश में पीसीएस प्री परीक्षा 25 जून को प्रस्तावित है। समय नजदीक आ रहा है लेकिन अभी तक इसका अधियाचन ही आयोग के पास नहीं पहुंचा। शासन स्तर पर कार्मिक विभाग ने चार जनवरी को विभागों को पत्र भेजकर रिक्तियां मांगी थीं लेकिन विभाग बेहद सुस्त है। जानकारी देने को तैयार नहीं है। पिछले सप्ताह अपर मुख्य सचिव आनं बर्द्धन ने बैठक कर सख्त नाराजगी जताई थी। उन्होंने 13 मार्च तक सभी विभागों को रिक्तियों की जानकारी देने को कहा था।

Leave a Comment