Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

हरिद्वार के बैरागी कैंप में लगी भीषण आग.. झोपड़ियां हुई जलकर राख

हरिद्वार: कनखल स्थिति बैरागी कैंप में आग लग गई, जिससे वहां पर चार झोपड़ियां में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही इस आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर के समय हरिद्वार के बैरागी कैंप में एक झोपड़ी में अचानक से आग लग गई. आग की लपटें इस कदर उठी कि आसपास की अन्य झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिससे झोपड़ियों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग के कारण झोपड़ियां जल गई. जिससे कुछ परिवार बेघर हो गए.

Leave a Comment