देहरादून : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों में जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में आज विकासनगर कांग्रेस कार्यालय में आम आदमी पार्टी की पूर्व उपाध्यक्ष और आप नेत्री डिम्पल सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केबिनेट मंत्री नवप्रभात की अगुवाई में हुए इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस अनूसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल और नगरपालिका चेयरमैन धीरज बाबी नौटियाल सहित तमाम क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर डिम्पल सिंह ने कहा कि आप अपने मुद्दों से भटक गई है, जिसे जन सरोकारों से कोई मतलब नहीं। तो भाजपा विकास की जगह देश को विनाश की ओर ले जा रही है। ऐसे में कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सही मायने में देश का विकास कर सकती है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से प्रेरित होकर अन्य दलों से लोग पार्टी में शामिल हो रहे है।