Udayprabhat
Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइम

Big Breaking UP: सहारनपुर में भाजपा नेता ने पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली, 11 साल की बेटी और बेटे की हुई मौत

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपने तीन मासूम बच्चों और पत्नी को गोली मार दी. इसमें योगेश रोहिला के बेटे और 11 साल की बेटी की मौत हो गई. जबकि पत्नी और एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.

दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला (भाजपा कार्यकारणी सदस्य) को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
सहारनपुर जिले के गांव सांगाठेडा में हुई इस बड़ी घटना से हड़कंप मच गया है. दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Leave a Comment