Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

Uttarakhand: “विश्व जल दिवस ”के अवसर पर शिविर में छात्रों को बताई जल की महत्वता

देहरादून: उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) द्वारा प्रायोजित रिसर्च प्रोजेक्ट के अंतर्गत “विश्व जल दिवस ” के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया | जल की महत्वता पर उपस्थित छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई जिसमें जल संचय, व बढ़ती हुई जल समस्या एवं इसके निस्तारण पर जानकारी दी गई जिसके उपरांत डॉ. एम. मुरुगनंदम, प्रधान वैज्ञानिक, आई.सी.ए.आर., देहरादून ने छात्राओं को जल संरक्षण संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रदान दी जाने वाली नि:शुल्क सेवा की जानकारी दी गई एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। अंत में छात्राओं को जल संरक्षण से संबंधित परिपत्र भी वितरित किए गए एवं इसके अतिरिक्त कन्या गुरुकुल इंटर कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

Leave a Comment