Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

उत्तराखंड में सड़क हादसा: डोईवाला में डंपर ने तीन वाहनों को रौंदा, कार सवार 2 लोगों की मौत

डोईवाला: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी देहरादून के डोईवाला के लच्छीवाला में भयंकर सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन गाड़ियों को रौंद डाला. एक कार ट्रक के नीचे दब गई. जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने डंपर के नीचे आई दो गाड़ियों को बाहर निकाला. एक गाड़ी अभी भी रेत से भरे ओवरलोड डंपर के नीचे दबी है.

तेज रफ्तार डंपर (ट्रक) ने डोईवाला के लच्छीवाला टोल टैक्स के पास तीन वाहनों को रौंद दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस व एसडीआरएफ ने डंपर के नीचे आई दो गाड़ियों को बाहर निकाला. एसडीआरएफ की टीम ने मशीन से कटिंग कर वाहनों को डंपर के नीचे से निकाला. जबकि एक वाहन को अभी भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

घटना आज सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है. डंपर की टक्कर से तीनों वाहनों का कचूमर निकल गया. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कि उसके अंदर सवार दो लोगों के शवों को कटर के द्वारा कार को काटकर बाहर निकाला जा सका. हादसे में पंकज कुमार और रतनमणि की मौत हो गई. ये दोनों लोग नथनपुर जोगीवाला के बताए जा रहे हैं. ये लोग टिहरी कोर्ट में ड्यूटी पर जा रहे थे.

Leave a Comment