Udayprabhat
accidentBreaking Newsuttrakhand

हल्द्वानी में सड़क हादसे में गर्भवती महिला की हुई मौत, पति गंभीर रूप से घायल

हल्द्वानी: रामपुर रोड हाईवे पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल नवविवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि नवविवाहित चार माह की गर्भवती थी. वहीं हादसे में महिला के पति की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस के मुताबिक वनभूलपुरा लाइन नंबर 17 निवासी 20 वर्षीय काशिफा व उसके पति यूसुफ अंसारी बाइक पर बिलासपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे. रामपुर हाईवे पर बेलबाबा के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे में काशिफा व उसके पति यूसुफ दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान काशिफा का मौत हो गई

Leave a Comment