कांग्रेस नेता बोले — “वोट चोरी सिर्फ बूथ पर नहीं, सेंटर लेवल पर हुई है, EC झूठ बोल रहा है”
नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 25 लाख फर्जी वोट डाले गए, जिससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अनुचित लाभ मिला। उन्होंने कहा कि यह कोई स्थानीय गलती नहीं बल्कि “सेंटर लेवल की संगठित वोट चोरी” है, जिसमें चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध है।
राहुल गांधी ने कहा, “हम 101 फीसदी सच के साथ देश के सामने यह तथ्य रख रहे हैं। यह कोई बूथ लेवल की गलती नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की साजिश है। हरियाणा में आठ में से एक वोट नकली था, और चुनाव आयोग भाजपा की मदद कर रहा है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी को कई राज्यों से वोट चोरी की शिकायतें मिली थीं, लेकिन सबसे बड़ा मामला हरियाणा में सामने आया। राहुल ने बताया कि एक लड़की ने फर्जी आईडी से 10 बूथों पर 22 बार वोट डाला। उन्होंने कहा कि चुनाव की मतदाता सूची में एक ब्राजीलियन मॉडल की फोटो का कई बार इस्तेमाल किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि दो बूथों के सीसीटीवी फुटेज चुनाव आयोग ने जानबूझकर डिलीट कर दिए, ताकि फर्जीवाड़े के सबूत मिटाए जा सकें। राहुल ने एक कथित बीजेपी नेता सैनी का ऑडियो भी सुनाया, जिसमें वह कहते सुने गए, “व्यवस्था हो जाएगी, चिंता मत करो।” राहुल ने कहा, “यह ऑडियो साबित करता है कि चुनाव से पहले से ही सारी तैयारी कर ली गई थी।”
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटर सिर्फ शुरुआत है। “हमारे पास अन्य राज्यों से भी ऐसे सबूत हैं। भाजपा युवाओं का भविष्य, उनका रोजगार और शिक्षा चुरा रही है। यह सिर्फ वोट चोरी नहीं, बल्कि लोकतंत्र की चोरी है।”
उन्होंने सीधे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, “वह झूठ बोल रहे हैं और भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं।” राहुल ने कहा कि कांग्रेस को मतदाता सूची की कॉपी और वीडियोग्राफी फुटेज देने से चुनाव आयोग ने इनकार किया।
कांग्रेस नेता ने यह भी याद दिलाया कि सितंबर में उन्होंने कहा था कि वे जल्द “हाइड्रोजन बम” फोड़ेंगे। उन्होंने कहा, “कर्नाटक के महादेवपुरा का मामला तो सिर्फ परमाणु बम था, अब असली हाइड्रोजन बम फटा है।”
राहुल ने हाल ही में समाप्त हुई ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा का उद्देश्य मतदाता अधिकारों की रक्षा करना था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर संविधान की आत्मा को नष्ट कर रहे हैं।
भाजपा ने राहुल के आरोपों को “राजनीतिक हताशा” करार दिया है। वहीं, चुनाव आयोग ने कहा कि उसे अब तक किसी तरह का औपचारिक प्रमाण नहीं मिला है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में कहा, “अब यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस की नहीं, देश के हर नागरिक की है। हम इस चोरी का सच देश के सामने लाएंगे — चाहे हमें कोर्ट तक क्यों न जाना पड़े।”
