Udayprabhat
Breaking Newsखेलदुनियादेश

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप, दिल्ली टेस्ट में 7 विकेट से जीत

नई दिल्ली: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने पांचवें दिन (14 अक्टूबर) के पहले सत्र में हासिल कर लिया।

इस जीत में स्पिनर कुलदीप यादव और ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई। कुलदीप ने पूरे मैच में कुल 8 विकेट झटके, जबकि यशस्वी ने शानदार 175 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 248 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 518/5 पर अपनी पारी घोषित की और 270 रनों की विशाल बढ़त ली। इसके बाद मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया गया। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए, लेकिन भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज का पहला टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया था, जिसमें भारत ने पारी और 140 रनों से जीत दर्ज की थी। इस तरह भारत ने सीरीज 2-0 से जीतकर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भारत की लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2002 में भारत को टेस्ट सीरीज में हराया था। तब से अब तक कैरेबियाई टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है, जबकि भारतीय टीम लगातार दबदबा बनाए हुए है।

Leave a Comment