एक मुस्लिम भक्त ने रखी थी मंदिर की नींव
आज भी माता की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित रहती है
Navratri 2024 मां दुर्गा के इस मंदिर की नींव एक मुस्लिम भक्त ने रखी थी। मंदिर की गुफा में आज भी माता की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित होती रहती है। मंदिर में मां की शक्ति रूप की पूजा होती है। नवरात्रों के पर्व पर मंदिर में माता के भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। यह मंदिर नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य बारह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
कोटद्वार। Navratri 2024: नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य बारह किलोमीटर की दूरी पर स्थित दुर्गा देवी मंदिर की नींव मां के एक मुस्लिम भक्त ने रखी थी।
मंदिर की गुफा में आज भी माता की अखंड जोत प्रज्ज्वलित होती रहती है। मंदिर में मां की शक्ति रूप की पूजा होती है। शायद ही कोई दिन ऐसा हो, जब मंदिर में भक्त न पहुंचते हों। नवरात्रों के पर्व पर मंदिर में माता के भक्तों की भारी भीड़ जुटती है।