Udayprabhat
Breaking Newsखेल

‘हमारे पास बोलने को शब्‍द नहीं बचे’, Hardik Pandya के नो-लुक शॉट पर यूजर्स के रिएक्‍शंस की आई बाढ़

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के फिनिशर हैं। रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में इस बल्लेबाज ने फिर फिनिशर की भूमिका निभाई और रिकॉर्ड बना दिया। इस पारी के दौरान पांड्या ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देख फैंस हैरान हो गए। उनका ये नो लुक शॉट चर्चा का विषय बना हुई है और फैंस जमकर इस पर प्यार लुटा रहे हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छक्का मार भारत को जीत दिलाई। अपनी पारी के दौरान पांड्या ने एक अद्भुत शॉट खेला जिसे नौ लुक शॉट कहा जाता है। यानी जब बल्लेबाज गेंद को मारने के बाद देखे नहीं। पांड्या के इस शॉट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं

पांड्या ने भारतीय पारी के 12वें ओवर में तस्कीन अहमद की गेंद पर ये शॉट खेला। जीत के लिए टीम इंडिया को सिर्फ नौ रनों की जरूरत थी। तीसरी गेंद तस्कीन ने थोड़ी छोटी फेंकी जो पांड्या की कमर से थोड़ी ऊपर थी। पांड्या ने इसे बल्ले के इशारे भर से विकेटकीपर के सिर के ऊपर से बाउंड्री पार भेज दिया और गेंद की तरफ देखा भी नहीं।

 

सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून|

 

Leave a Comment