Udayprabhat
Breaking Newsदेशराजनीति

विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण सिंह का तंज, बोले- कांग्रेस का तो सत्यानाश हो गया

यह पूछे जाने पर कि किसकी वजह से कांग्रेस का सत्यानाश हुआ? बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने बिना नाम लिए विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की
ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि ये जीतने वाले पहलवान नायक नहीं खलनायक हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से किसानों के नाम पर पहलवानों के नाम पर भ्रमित करने की कोशिश की गई, उसे जनता ने नकार दिया. वहीं, पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत को लेकर बृजभूषण ने कहा कि  भले वो जीत गईं मगर कांग्रेस का तो सत्यानाश हो गया है

बृजभूषण शरण सिंह ने बिना नाम लिए विनेश फोगाट की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि उनका (विनेश) क्या है वो तो जीत ही जाएंगी. वो यहां (रेसलिंग) भी बेईमानी से जीत जाती थीं और अब वहां भी जीत गईं. लेकिन उस जीतने वाले के चक्कर में कांग्रेस पार्टी हार गई. ये जीतने वाले पहलवान नायक नहीं खलनायक हैं.

गौरतलब हो कि विनेश फोगाट उन पहलवानों में शामिल थीं जिन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर कई जूनियर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पिछले साल दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था. पहलवानों के आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती जगत में उथल-पुथल मच गई थी. बीजेपी ने बृजभूषण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया था. बृजभूषण पर यौन शोषण का मामला अभी तक कोर्ट में चल रहा है

Leave a Comment