Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

गृहमंत्री 13 को आएंगे उत्तराखंड, एनकॉर्ड की होगी समीक्षा बैठक वाइब्रेंट विलेज का दौरा भी करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह एनकॉर्ड की समीक्षा करेंगे। इस दौरान नशे के खिलाफ हो रही कार्रवाई की समीक्षा भी की जाएगी। वह वाइब्रेंट विलेज का दौरा भी करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्तूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरी तैयारियां कर ली हैं। तैयारियों के संबंध में मंगलवार को कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने भी अफसरों को निर्देश दिए।

बताया जा रहा कि गृह मंत्री यहां पर नार्को कोआर्डिनेशन सेंटर (एनकॉर्ड) की समीक्षा करेंगे। इस दौरान नशे के खिलाफ हो रही कार्रवाई की समीक्षा भी की जाएगी। उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा भी की जाएगी। इस दौरे में वह उत्तरकाशी भी जाएंगे और वाइब्रेंट विलेज का दौरा भी करेंगे।

कार्यवाहक डीजीपी ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में अफसरोंं संग बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने गृह मंत्री की प्रस्तावित समीक्षा बैठकों की तैयारी समय से पूरी करने को कहा। इससे पहले ब्रीफिंग और रिहर्सल भी समय से करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment