Udayprabhat
Breaking News

मतगणना के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, सेना के जवान की अपहरण के बाद हत्या

मतगणना के बीच सेना के दो जवानों का किया अपहरण
आतंकियों के चंगुल से एक जवान बच पाने में सफल हो सकता है
एक अन्य लापता जवान की गोलियों से हत्या कर दी गई है

बीते मंगलवार जम्मू-कश्मीर में चुनावी नतीजे आए। उसी देर शाम अनंतनाग में आतंकियों ने 2 जवानों का अपहरण कर लिया। हालांकि इनमें से एक जवान किसी तरह जख्मी हालत में आतंकियों की चंगुल से बच पाने में सफल हो सका। लेकिन एक जवान की आतंकियों ने हत्या कर दी। लापता जवान की खोज के लिए सर्च अभियान भी चलाया गया था।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के शांगस और कोकरनाग में आतंकियों ने कथित तौर पर जंगल में गश्त कर रहे टेरिटोरियल आर्मी से जुड़े दो जवानों को अगवा कर लिया। इनमें से एक जवान किसी तरह जख्मी हालत में आतंकियों की चंगुल से बच पाने में सफल हो सका। वहीं एक अन्य जवान की आतंकियों ने हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि प्रादेशिक सेना के जवान हिलाल अहमद भट का शव अनंतनाग के उत्रासू इलाके में सांगलान वन क्षेत्र से बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि शव को चिकित्सीय औपचारिकताओं के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Leave a Comment