Udayprabhat
Breaking Newsदेश

जाफरी सहित छह लोगों ने बर्बाद किया 379 छात्रों का भविष्य, तीन आरोपी और भेजे गए जेल

फर्जी डिग्री मामले में खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी समेत तीन आरोपी पहले जेल में हैं। पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया गया।

 

बरेली में 379 छात्रों को बी फार्मा फर्जी डिग्री बांटकर पौने चार करोड़ रुपये ठगी करने के मामले में सीबीगंज स्थित खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी व उसके गिरोह पर शिकंजा कस गया है। एसआईटी ने अपनी जांच में जाफरी पिता-पुत्र और विजय शर्मा के साथ ही प्राचार्य रहे विश्वनाथ शर्मा और दो लिपिकों जाकिर अली व तारिक अल्वी को दोषी माना है। इनमें से जाफरी पिता-पुत्र और विजय शर्मा पहले से जेल में हैं। अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच के लिए एसपी सिटी मानुष पारीक के अधीन एसआईटी गठित की थी। अब एसआईटी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी है। साथ ही खुसरो कॉलेज की मेडिकल ब्रांच के प्राचार्य रहे स्लीपर रोड सीबीगंज निवासी विश्वनाथ शर्मा और जाफरी परिवार के करीबी लिपिक अभयपुर केशोपुर भोजीपुरा निवासी जाकिर अली व बाबरनगर मीरगंज निवासी तारिक अल्वी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया।

 

सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून

Leave a Comment