Udayprabhat
Breaking Newsदेशराजनीति

कैबिनेट की बैठक से पहले विभागों का बंटवारा, CM उमर अब्दुल्ला समेत किस मंत्री को मिला कौनसा विभाग

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज अपने मंत्रियों में विभागों का बंटवारा किया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस संदर्भ में एक आदेश भी जारी किया है। उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी को लोक निर्माण विभाग खनन श्रम एवं रोजगार कौशल विकास विभाग सौंपा गया है। सकीना मसूद इट्टु को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा स्कूल शिक्षा उच्च शिक्षा और समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज (शुक्रवार) कैबिनेट की बैठक से पहले अपने मंत्रियों में विभागों का बंटवारा किया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस संदर्भ में एक आदेश भी जारी किया है।

एलजी सिन्हा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किये गये नये मंत्रियों को विभाग आवंटित किए। एलजी की ओर से मुख्यमंत्री की सलाह पर विभागों के बंटवारे का आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया है कि कोई भी अन्य विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किया गया है, वह मुख्यमंत्री के पास रहेगा।

 

सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून

Leave a Comment