Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandक्राइम

दीवाली से पहले बुझ गया घर का ‘इकलौता चिराग’, मालदेवता में सांग नदी के किनारे मिला युवक का शव

देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से एक युवक का शव मालदेवता में सांग नदी के किनारे मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं और मौत का कारण डूबना बताया गया है। हालांकि युवक का मोबाइल फोन अभी तक बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक प्रॉपर्टी डीलिंग में शामिल बताया गया है।

पोस्टमार्टम में शरीर पर नहीं पाए गए चोटों के निशान, डूबना बताया मृत्यु की वजह
मृतक का फोन भी नहीं हो पाया बरामद, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था युवक

देहरादून। नेहरू कालोनी क्षेत्र का एक युवक का शव मालदेवता में सांग नदी के किनारे से बरामद हुआ है। युवक की मौत नदी में गिरने से हुई या उसकी हत्या हुई है, इसकी जांच पुलिस कर रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं पाया गया है व मृत्यु का कारण नदी में डूबना बताया गया है।

अभी तक मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद नहीं हो पाया है। मोबाइल फोन बरामद होने के बाद पुलिस मामले की पूरी तरह से गुत्थी सुलझा सकती है। स्वजनों की ओर से पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब साढ़े बजे सूचना मिली कि मालदेवता में सांग नदी की तरफ से आने वाली नहर में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतक के शव को एंबुलेंस के माध्यम से पहचान के लिए कोरोनेशन भेजा गया। कुछ समय बाद मृतक के स्वजन अस्पताल पहुंचे और मृतक की शिनाख्त शशांक गैरोला निवासी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, अजबपुरकलां के रूप में हुई है।

Leave a Comment