उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिला प्रशासन ने धारा 163 बीएनएसएस के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। हिंदू संगठनों ने पुलिस की लाठीचार्ज को लेकर आक्रोश जताया है और शुक्रवार को भी बाजार बंद रखने का आह्वान किया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने की चेतावनी भी दी गई है।
Uttarkashi News: गुरुवार को हुए लाठीचार्ज और पत्थराव के बाद उत्तरकाशी में स्थिति तनाव पूर्ण है। जिलाधिकारी ने धारा 163 बीएनएसएस के तहत निषेधाज्ञा भी लागू कर दी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर देर शाम तो जिला प्रशासन और पुलिस की बैठक चलती रही।
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। विश्वनाथ मंदिर परिसर के हॉल में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एकत्र हुए हैं। कार्यकर्ताओं में गुरुवार को पुलिस की ओर से की गई लाठीचार्ज को लेकर आक्रोश है। विश्वनाथ परी मंदिर परिसर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।