देहरादून में छात्रसंघ चुनाव न कराए जाने के सरकार के जवाब के बाद छात्रों में भारी रोष है। छात्रों ने डीएवी कॉलेज कैंपस में बनी पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस और छात्रों के बीच धक्कामुक्की और नोंकझोंक भी हुई। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया तो प्रदेशभर में छात्र आंदोलन होगा।
छात्रों ने डीएवी कॉलेज में हंगामा किया
पानी की टंकी पर चढ़े छात्र
देहरादून। Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव कराने पर असमर्थता के सरकार के हाईकोर्ट में दिए गए जवाब के बाद तमाम छात्र संगठनों में रोष है। शुक्रवार को छात्र नेताओं द्वारा कॉलेज गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान टीचरों को भी कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया गया। छात्रों ने कॉलेज कैंपस में बनी पानी की टंकी के गेट का ताला तोड़ा और टंकी पर चढ़ गए। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्कामुक्की और नोंकझोंक हुई।
फैसला आने के बाद गुरुवार को छात्रों ने डीएवी कॉलेज में हंगामा किया और कॉलेज बंद करा दिया। वह कॉलेज गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने सरकार पर चुनाव ना कराने की मंशा का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने इस मामले में कोई कदम ना उठाया जो प्रदेशभर में छात्र आंदोलन होगा।