राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे। 80 के दशक में अभिनेता की फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और अपार सफलता हासिल की। लेकिन करियर के अंतिम पड़ाव पर उनको सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का ऑफर मिला था। जिसे बिना सोचे समझे राजेश खन्ना ने ठुकराया दिया था।
साल 2012 में राजेश खन्ना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन उनसे जुड़े किस्से आए दिन चर्चा का विषय बनते रहते हैं। पत्रकार को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि राजेश खन्ना को बिग बॉस का ऑफर मिला था, उन्होंने बताया था-
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। दर्शक छोटे पर्दे से लेकर ओटीटी तक इसे देखना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार इस विवादित शो के लिए इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को भी अप्रोच किया गया था। बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से राजेश को मोटी रकम भी ऑफर हुई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था और बिग बॉस को न करने को लिए साफ इनकार कर दिया था।पत्रकार भी इस दुनिया में नहीं रहे हैं। लेकिन राजेश खन्ना और बिग बॉस के मसले को उन्होंने सबके सामने रहकर इंडस्ट्री में सनसनी मची दी थी। पत्रकार ने बाद में ये भी बताया था कि कुछ समय के बाद राजेश खन्ना ने अपना फैसला बदलने का विचार किया और वह बिग बॉस में जाने का मन बना रहे थे। लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी और मेकर्स ने उनमें दिलचस्पी दिखाना बंद कर दिया था।