Udayprabhat
Entertainmentदेश

थामा X रिव्यू: दिवाली पर हिट हुई आयुष्मान-रश्मिका की डरावनी रोमांटिक धमाका फिल्म

मुंबई: दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीत लिया है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी इस बार दर्शकों को हॉरर रोमांस के नए अंदाज में दिखी। मडोक हॉरर यूनिवर्स की यह फिल्म सिर्फ डरावनी नहीं बल्कि पूरी तरह मनोरंजन से भरपूर है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी डरावनी कॉमेडी के साथ फिल्म में एक अलग ही रंग भर दिया है।

फिल्म के रिलीज होते ही X हैंडल पर दर्शकों और क्रिटिक्स का रिस्पॉन्स शानदार रहा। कई दर्शकों ने रश्मिका की एंट्री को “रोगटे खड़े कर देने वाली” बताया। तरण आदर्श ने इसे “टेरेफिक” कहा तो कई ने इसे “परफेक्ट दिवाली धमाका” बताया। कुछ ने कहा कि फिल्म का पहला हिस्सा थोड़ा स्लो है, लेकिन जैसे ही कहानी आगे बढ़ती है, फिल्म दर्शकों को पूरी तरह बांध लेती है।

थामा की कहानी और निर्देशन

फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। कहानी नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने मिलकर लिखी है। निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक ने फिल्म को बड़े पैमाने पर प्रस्तुत किया है। सचिन-जिगर का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की रोमांचक और अलौकिक दुनिया को और भी शानदार बना देता है।

फिल्म का फॉर्मेट और तकनीकी पहलू

‘थामा’ को IMAX, 4DX और D-Box फॉर्मेट में रिलीज किया गया है, जिससे दर्शक फिल्म के रोमांच और डर को हर सेंटीमीटर पर महसूस कर सकते हैं। फिल्म में पॉप कल्चर की झलक, कॉमेडी और रोमांस का अच्छा मिश्रण है, जिससे यह सिर्फ हॉरर फिल्म नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए एंटरटेनिंग पैकेज बन जाती है।

एक दर्शक ने लिखा, “थामा काफी एंटरटेनिंग और जबरदस्त है। वीएफएक्स, एक्टिंग और पॉप कल्चर की भरमार के साथ हॉरर और रोमांस का बढ़िया मेल है।” कुछ ने फिल्म के फर्स्ट हाफ को स्लो बताया, लेकिन कुल मिलाकर सभी ने इसे दिवाली पर देखने लायक फिल्म करार दिया।

Leave a Comment