चार साल का इंतज़ार हुआ खत्म! The Family Man 3 का टीजर आउट, श्रीकांत तिवारी लौटे मिशन पर
चार साल के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार The Family Man के फैंस के लिए खुशखबरी आ गई है। Amazon Prime Video ने आखिरकार इस चर्चित सीरीज़ के तीसरे सीजन की झलक दिखा दी है। टीजर में मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के जबरदस्त और अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर दर्शक लगातार TheFamilyMan3 की अपडेट मांग रहे थे — और अब ऐसा लग रहा है कि उनकी सभी रिक्वेस्ट पूरी होने जा रही हैं। प्राइम वीडियो ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि कल (28 अक्टूबर 2025) को सीजन 3 की रिलीज डेट और बाकी जानकारी का खुलासा किया जाएगा।

राज और डीके के बैनर D2R Films के तहत बनी यह मशहूर जासूसी और एक्शन सीरीज़ एक मिडल-क्लास जासूस की कहानी है जो देश की सुरक्षा और अपनी फैमिली के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश करता है। इस बार कहानी में पहले से ज्यादा रोमांच और नए ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे।
इस सीजन में मनोज बाजपेयी के साथ जयदीप अहलावत, निमरत कौर, शारिब हाशमी, प्रियामणी, अशलेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
सीरीज को राज, डीके और सुमन कुमार ने लिखा है, जबकि डायलॉग सुमित अरोड़ा के हैं। इस बार निर्देशन में तुषार सेठ भी टीम का हिस्सा हैं। The Family Man Season 3 जल्द ही Amazon Prime Video पर भारत सहित दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम किया जाएगा।
