देहरादून: श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में आयोजित हुई 10वें ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर 2025 में उत्तराखंड पुलिस ने शानदार प्रदर्शन कर तीन स्वर्ण सहित आठ पदक जीते। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक दीपक सेठ ने खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
सात से 16 अक्टूबर तक श्रीनगर जम्मू कश्मीर में ऑल इंडिया जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता हुई। जिसमें देशभर की लगभग 30 राज्य पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड पुलिस ने शानदार प्रदर्शन कर तीन स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक हासिल किए। पंचक स्लाट में अभिषेक वर्मा, गायत्री नेगी, ईशू भारती, कराटे में मोहित कापडी, ताईक्वांडो में नितेश सिंह और वुशू में लविश कुमार, शुभम चौधरी व सागर ने मेडल अपने नाम किए। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने पदक विजेता खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था व सचिव उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नीलेश आनंद भरणें, उप पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था धीरेंद्र गुंज्याल भी मौजूद थे।
