मुंबई: बॉलीवुड में देशभक्ति की लहर एक बार फिर उठने वाली है। दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स की आने वाली फिल्म ‘इक्कीस (Ikkis)’ का दमदार ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा, जो निभा रहे हैं भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका।
फिल्म की शुरुआत होती है एक दिल छू लेने वाली टैगलाइन से —
“वो इक्कीस का था… इक्कीस का ही रहेगा!”
ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे एक युवा सैनिक ने मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। निर्देशक श्रीराम राघवन ने इस सच्ची कहानी को अपने सिग्नेचर इंटेंस स्टाइल में पेश किया है।
मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,
> “वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा! दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं #Ikkis — भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की अनकही सच्ची कहानी।”
फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देशभक्ति, जज्बा और इमोशन्स से भरी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में नई ऊर्जा भरने का वादा करती है।
