16 अक्टूबर 2024 को कोटद्वार के एक रेस्टोरेन्ट में, गढ़वाली फीचर फिल्म शहीद की प्रेस वार्ता सम्पन्न हुई. फिल्म दिनांक 18 अक्टूबर 2024 के समय शाम 3:30 बजे फॉलनेक्स सिनेमा पुराना दीप टॉकीज लग रही है। फिल्म के निर्माता व निर्देशक देबू रावत ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखण्ड के एक वीर जवान के शहादत और उसके परिवार के संघर्ष की कहानी के ताने-बाने पर बुनी गई है। फिल्म के मुख्य कलाकार पुरुषोत्तम जेवुडी, पूनम लखेड़ा, अनुज कण्डारी, रीया शर्मा, अजय सिंह विष्ट, पदमेन्द्र रावत, बसन्त घिल्डियाल और राजेश जोशी है। फिल्म के गीत सतेन्द्र फरिण्डिया, मधुसुदन थपलियाल, जितेन्द्र पंवार ने लिखे और लेखराज भण्डारी अनुराधा निराला और अंजली खरे ने गाये हैं। फिल्म की शूटिंग टिहरी जनपद और पौड़ी जनपद के ज्वाल्पा देवी मंदिर में हुई है। फिल्म 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर 2024 को देहरादून और ऋषिकेश में अपार सफलता के बाद कोटद्वार में रिलीज की जा रही है। इस मौके पर फिल्म के दिन देवू रावत, मुख्य सहायक निर्देशक मनोज बाहान दिनेश गुलाई व समाजसेवी प्रणीता कण्डवाल उपास्थित थे।