Udayprabhat
uttrakhandएजुकेशनराज्य

अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी के विद्यार्थियों का रहा शानदार प्रदर्शन

अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी के विद्यार्थियों का रहा शानदार प्रदर्शन।
कोटद्वार। सीबीएसई हाई स्कूल एवं इंटर परीक्षा में अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी में विद्यार्थियों का रहा शानदार प्रदर्शन।
हालिया सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी के छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर बढ़ाया विद्यालय का गौरव। कक्षा 10 वीं में 98 % में व कक्षा 12वीं में 97.5% प्रतिशत के साथ स्कूल ने केवल अपने पिछले रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया बल्कि क्षेत्र में शैक्षिक सफलता की प्रति के रूप में भी हो रहा है। प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती ने छात्रों की उपलब्धि पर अत्यंत खुशी व्यक्त किया व सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के समर्पण, कड़ी मेहनत और स्कूल के शिक्षकों सहयोग व निष्ठा के चलते संम्भव हो पाया। प्रधानाचार्य ने टिप्पणी की यह उत्कृष्ट परिणाम अकादमी उत्कृष्टता के प्रति हमारे छात्रों और शिक्षकों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। शीर्ष स्कोररों में 12वीं विज्ञान की कुमारी सुषमा और 12 वीं कला में कुमारी जिज्ञासा और दसवीं में प्रशांत ज़ख्मोला ने रिकॉर्ड बनाया। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी इसकी उपलब्धि के लिए स्कूल प्रशासन को शुभकामनाएं दी। छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में स्कूल की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया।

Leave a Comment