कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं में सेवारत रहने वाले कोविड-19 कर्मचारीयों का आज विधानसभा में कूच हुआ। जिसको लेकर कोविड-19 कर्मचारी संतोष राणा ने कहा कि कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर सेवा देने का हमें यह सिला मिला कि 241 दिनों से हम धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं और बीते 110 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि हमारी केवल एक ही मांग है कि हम 900 कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग में पुनः समायोजित किया जाए, जिससे हम अपनी बत्तर होती आर्थिकी को बेहतर कर सकें।