Udayprabhat
uttrakhandखेलखेलखेलराज्य

क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ

बिन्दुखत्ता/ सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर इन्द्रानगर प्रथम में जेबीएन यूथ क्लब द्वारा आयोजित रात्री क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ कल रात्री क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया यह मैच 15 दिन चलेगा इस अवसर पर विधायक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाए प्रेषित की
कल रात्री का बेहद रोमांचकारी मैच हल्द्वानी व देवी मंदिर बिन्दुखत्ता के टीमों के बीच खेला गया जिसे हल्द्वानी की टीम ने 37 रनो से जीतामैच के शुभारम्भ अवसर पर विधायक डा० बिष्ट ने कहा वे हमेशा खिलाड़ियों के साथ तन मन और धन से खड़े हैउन्होंनें कहा जीवन में अध्ययन के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल भी आवश्यक होती है। खेल खेलने से शरीर की कसरत होती है, शारीरिक स्थिति बेहतर रहती है। सेहत अच्छी रहती है खेलने से प्रतियोगितात्मक आदर्श युवा को संघर्ष करने की क्षमता प्रदान करते हैं स्वयं के प्रति आत्मविश्वास की प्रबल भावना जागृत होती है और अपने कौशल का विकास करने का अवसर मिलता है,इस अवसर पर सोनू पाण्डे , कमल मिश्रा केवल जोशी,राकेश जोशी, राजेंद्र बिष्ट,दीवान सिंह भाकुनी नवीन कलोनी ,हेम पाण्डे कमल पोखरिया ,पवन कठेत समेत अनेक लोग मौजूद रहे

Leave a Comment