जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में मुख्य चिकित्साधिकारी को किया ज्ञापन प्रेषित।
31 जुलाई 2024,
कोटद्वार। जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस विजय रावत के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल को प्रमुख अधीक्षक राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें विषय डॉक्टर निश्चेतक (बेहोशी के डॉक्टर) की तुरंत तैनाती के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया, विगत एक महीने बीत जाने के बाद भी राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में निश्चेतक की तैनाती न होने के कारण कोटद्वार व पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न दूरस्त क्षेत्र के मरीजों का इलाज व ऑपरेशन न होने के कारण जनता व तीमारदारों में भारी आक्रोश बना हुआ है जबकि इस संदर्भ में पहले भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल से वार्ता भी की गई थी परन्तु अभी तक डॉक्टर निश्चेतक की तैनाती नहीं हुई है, अगर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में डॉ० निश्चेतक की तैनाती अति शीघ्र नहीं की गई तो जिला यूथ कांग्रेस कोटद्वार आंदोलन के लिए वाध्य होगा। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में विजय रावत जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस कोटद्वार, अंकुश घिल्डियाल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, बॉबी बिष्ट पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष, अरविंद रावत पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष, अनुज गुसाई, मनीष चातुरी, आमिर, अजीम, सेम, अंकित आदि शामिल थे।