कोटद्वार। जिला महिला मोर्चा द्वारा नव नियुक्त लोक सभा संयोजक विधान सभा कोटद्वार के राजगौरव नौटियाल को विधानसभा कोटद्वार का संयोजक बनाये जाने पर भव्य स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अनीता आर्य द्वारा की गई। इस अवसर पर अभिनंदन कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष भाजपा. पंकज भाटिया, वरिष्ठ नेता संग्राम सिंह भण्डारी, रानी नेगी, अनिल बहुगुणा, मानेश्वरी बिष्ट, रजनी बिष्ट, नीना वैंजवाल, अनीता गौड़, माहेश्वरी बिष्ट, आभा बड़थ्वाल, माया शाह, संजीव थपालियाल, आशा ध्यानी, उषा थपलियाल, रजत, जीतू, लक्ष्मी देवी, यशोदा देवी, मुन्नी डुकलान, दीपक पाण्डे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में संयोजक राजगौरव नौटियाल ने अपने सबोधन में पार्टी की रीति- निति को आगे बढ़ाने के लिये सभी को दिशा-निर्देश दिये एवं लोक सभा में विधान सभा कोटद्वार से प्रचण्ड जीत का लक्ष्य रखा। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री मीनू डोबरियाल द्वारा किया गया।