डोईवाला में धूमधाम से मना तीज महोत्सव
जहां पूरे देश में भगवान शिव व माता पार्वती के मिलन का पवित्र पर्व तीज हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया तो वही डोईवाला में भी तीज महोत्सव के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें महिलाएं सोलह सिंगार करके कार्यक्रम में पहुंची और देर रात तक नाच गानों के साथ अपनी खुशी का इजहार करती नजर आई ऐसा माना जाता हैकि भगवान शिव व माता पार्वती के अटूट मिलन के अवसर पर सावन के पवित्र महीने में यह पर्व मनाया जाता है इस दिन स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु के लिए भगवान शिव माता पार्वती की उपासना करती हैंडोईवाला में जहां भाजपा महिला मोर्चा ने तीज महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया तो वहीं भानियावाला स्थित दून जायका व काईट रेस्टोरेंट में डोईवाला क्षेत्र की महिलाओं ने तीज के महापर्व के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन किएजिसमें डांस प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य कई तरह की प्रतियोगिताओं का महिलाओं ने लुफ्त उठाया और महिलाएं देर शाम तक गानों की धुन पर थिरकती नजर आई।