Udayprabhat
uttrakhandराज्य

पंच केदार के चतुर्थ केदार रुद्रनाथ में मिलो तक खिले हैं सैकड़ों प्रजाति के फूल

पंच केदार के चतुर्थ केदार रुद्रनाथ में मिलो तक खिले हैं सैकड़ों प्रजाति के फूल

वैसे तो पंच केदार की खूबसूरतियां से सभी परिचित हैं किंतु भगवान शंकर के चतुर्थ केदार की महिमा ही निराली है जहां भगवान का मुखारविंद की पूजा का विधान और हिमालय में एकमात्र मंदिर है जहां भगवान शंकर के सर की पूजा होती है उस स्थान का नाम है रुद्रनाथ रुद्रनाथ में भगवान शंकर का रूद्र रूप है ऐसी मान्यता है कि जब पांडवों ने अपने भाइयों कौरवों की हत्या के बाद गोत्र हत्या से मुक्ति के लिए पंच केदारो के दर्शन किए थे उसमें रुद्रनाथ भगवान ने उन्हें रूद्र रूप में दर्शन दिया आज भी भगवान का मुखारविंद थोड़ा तिरछे रूप में है यहां आज कल सुंदर मखमली फूलों की क्यारियां चारों तरफ से खिली हुई है मिलो तक पसरा हुआ बुग्याल एवं फूलों की क्यारियां यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों का मन मोह लेती है आजकल यहां श्रावण मास में रुद्रनाथ मंदिर में रुद्रनाथ कल्प महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सैकड़ो गांव की ग्रामीणों के द्वारा इस यात्रा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है इसी अवसर पर रुद्रनाथ की पुजारी वेद प्रकाश भट्ट महादेव भट्ट के द्वारा सुंदर आयोजन किया गया है किंतु यहां रुद्रनाथ क्षेत्र में 10 किलोमीटर परिधि में फैला हुआ मखमली बुग्याल और यहां निरंतर खिलने वाले नाना प्रकार के फूल एवं वनस्पतियों की सुंदरता को देखकर मन ठगा सा रह जाता है वैसे यह ट्रैक 19 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद रुद्रनाथ मंदिर में पहुंच जाता है बीच-बीच में फूलों की क्यारियां यहां आने वाले लोगों की थकान को हर देते हैं चारों ओर हिमालय की सुंदर वादियां एवं पहाड़ों का सौंदर्य झरनों और वनों का आवरण बहुत ही हृदय को गदगद करने वाले होता है और यहां आजकल कई प्रकार के फूल जिसमें प्रिय रोज वात्स्नाभ, कुटकी, निलेरी पिलेनरी, जाटा मासी, सालम पंजा, हाथा जड़ी पाषाण भेद सहित सहित सैकड़ो प्रजातियां आजकल अपने यौन अवस्था में है। यदि आपको इन फूलों की वाटिकाओं को देखना है तो माह अगस्त और 15 सितंबर के बीच का समय अत्यंत ही महत्वपूर्ण होता है जब यहां सब फूल अपने यौवन अवस्था में होते हैं। रुद्रनाथ कैसे पहुंचे यह हिमालय का बड़ा दुर्गम और कठिन रास्ता है आपके पास विकल्प है आप गोपेश्वर के अति निकट सगर गांव से 19 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर यहां पहुंच सकते हैं और दूसरा रास्ता पंच केदार के पंचम केदार श्री कल्पेश्वर से उर्गम घाटी होते हुए कलगोठ,डुमक के रास्ते होकर रुद्रनाथ पहुंच सकते हैं यह रास्ता भी लगभग 30 से 35 किलोमीटर है किंतु इस रास्ते में दो केदार के दर्शन हो जाते हैं जिसमें कल्पेश्वर और रुद्रनाथ मंदिर का दर्शन हो सकते हैं।

Leave a Comment