मंगलवार को प्रशासन के निर्देशों पर पुलिस ने सोनप्रयाग और गौरीकुंड से करीब 300 यात्री केदारनाथ भेजे गए। बम, बम भोले के जयकारों के साथ यात्रियों का दल केदारनाथ रवाना हुआ।सोनप्रयाग में तैनात उप निरीक्षक योगेश ने बताया कि उप जिलाधिकारी ऊखीमठ की यात्रियों से वार्ता के बाद उनके मौखिक निर्देशों पर 300 यात्री केदारनाथ रवाना किए गए।
आपदा के बाद प्रशासन द्वारा 16 अगस्त को ट्रायल के रूप में यात्रियों का एक दल केदारनाथ भेजा था जबकि इसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवाजाही बंद थी। हालांकि जब से घोड़े-खच्चर जाने शुरू हुए तब से पैदल मार्ग आवाजाही के लिए तैयार हो रहा बीती 31 जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग में आई आपदा के बाद पहली बार करीब 300 यात्रियों का दल केदारनाथ रवाना हुआ है। प्रशासन के निर्देशों पर पुलिस ने सोनप्रयाग और गौरीकुंड से उक्त यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति दी।
हालांकि अभी पैदल मार्ग पर कुछ दिक्कतें जरूर है किंतु यात्रियों के आग्रह पर ही प्रशासन ने उन्हें केदारनाथ भेजा है। मंगलवार को सोनप्रयाग और गौरीकुंड से करीब 300 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए।
इधर, बीते दिनों भाजपा नेता एवं निम के पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल के पैदल यात्रा करने और पैदल मार्ग की स्थिति को देखने के बाद उन्होंने भी जिलाधिकारी को पैदल मार्ग की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने मार्ग की स्थिति से सीएम को भी अवगत करा दिया है।