Udayprabhat
uttrakhandक्राइमराज्य

भाई संग मिलकर जीजा ने तोड़ा आपने साले का जबड़ा

हल्द्वानी_बनभूलपुरा: भाई संग मिलकर जीजा ने तोड़ा आपने साले का जबड़ा, एसएसपी के आदेश पर मामला दर्ज पत्नी से हुआ विवाद तो पति ने पत्नी का गुस्सा अपने साले पर उतार दिया। पत्नी से विवाद के कुछ समय बाद उसका साला उसे रास्ते में मिल गया। दोनों में कहासुनी हुई और जीजा अपने भाई के साथ मिलकर साले का जबड़ा तोड़ दिया। एसएसपी के निर्देश पर बनभूलपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी जाहिदा बेगम ने पुलिस को बताया कि वह तलाकशुदा है और अपने 21 वर्षीय बेटे दानिश के साथ रहती है। वर्ष 2012 में उसने अपनी बेटी साफिया का निकाह इंदिरानगर एक मस्जिद के पास निवासी इमरान खां से की थी। दामाद निकाह के बाद से ही पुत्री के साथ मारपीट करता था।कई बार बेटी को घर से निकाल चुका है। इसी साल तीन जून को दामाद ने बेटी को घर से निकाल दिया। तब से वह उनके संग रह रही है। आरोप है कि दामाद कई बार घर आकर बेटी को तेजाब से जलाने व बेटे को जान से मारने की कोशिश की। 24 जून को उनका बेटा दानिश किसी काम से इंदिरानगर गया था। तभी उसके दामाद इमरान व दामाद के छोटे भाई साहिल ने बेटे के साथ मारपीट की। बेस अस्पताल में एक्सरे कराया तो जबड़ा टूटा पाया गया।

इसके बाद बेटे को उपचार के लिए राम मूर्ति अस्पताल बरेली ले जाया गया। इधर बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पर मारपीट, जानलेवा हमला व धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Comment