छह अगस्त को त्यागी रोड स्थित होटल स्टारवुड में हरतालिका तीज महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमिता बिजल्वाण ने दीप जलाकर किया। क्लब की सदस्य पूनम जैन ने बताया तीज क्वीन प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। 45 आयु वर्ग से अधिक में शालू जैन, वीना एवं 45 से कम आयु वर्ग में रश्मि कपूर एवं इंदू जायसवाल ने तीज क्वीन का खिताब जीता।
लायन लेडीज एंड एलएनएस आफ देहरादून की ओर से हरतालिका तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर हर किसी मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्षा गोयल और नीरू गुप्ता ने तीज क्वीन में पहला स्थान प्राप्त किया। गेस्ट एंट्री में ममता, पूनम रावल, हरप्रीत ने हिस्सा लिया। इसके अलावा महिलाओं ने गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति देकर महोत्सव में समां बांध दिया। सदस्यों ने तंबोला प्रतियोगिता में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मीनू ठाकुर, मिथिलेश गोयल, रविंदर कौर, अनु लांबा, रुचि गुप्ता, सीमा गोयल आदि मौजूद रहे।
previous post