Udayprabhat
uttrakhand

विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों पर करें काफी कार्रवाई : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विनियमित क्षेत्र बिजनौर बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बिजनौर प्राधिकरण गठित किये जाने के संबंध में विचार विमर्श किया तथा विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पालिका क्षेत्र से बाहर स्थित अविकसित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्था के विकास के लिए प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों की समीक्षा की गयी। उन्होंने निर्देश दिए कि विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। साथ ही इस बात का भी प्रचार-प्रसार किया जाये कि आमजनमानस भू-खण्ड खरीदने से पहले इस बात की भी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें कि उनके द्वारा क्रय किया जा रहा भू-खण्ड का ले-आउट/प्लाटिंग का मानचित्र विधिक रूप से स्वीकृत है अथवा नहीं। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में स्थित ऐसे सभी प्रतिष्ठान जिनके द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहे हैं उन्हें तत्काल नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही की जाये तथा शमन शुल्क भी जमा कराया जाये। अन्यथा की स्थिति में राजस्व की भांति वसूली की कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान उनके द्वारा विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध निर्माणों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गये एवं आर.बी.ओ. एक्ट 1958 की धारा 15(2) के अन्तर्गत अपील की सुनवाई भी की गयीं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष इन्दिरा सिंह, अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र, सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment