Udayprabhat
uttrakhandएजुकेशनराज्य

विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए मैथ्स विज़ार्ड तथा इंग्लिश स्पेल जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन।

विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए मैथ्स विज़ार्ड तथा इंग्लिश स्पेल जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन।
30 जुलाई 2024,

पौड़ी गढ़वाल। संकुल केंद्र मठाली के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 5वीं के छात्र-छात्राओं के लिए मैथ्स विज़ार्ड तथा इंग्लिश स्पेल जीनियस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा की कक्षा 5 की छात्रा कुo पावनी ने प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़गांव के छात्र शौर्य तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलवाड़ की छात्रा आयशा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही आदित्य कुमार कक्षा 5 राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुबानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंग्लिश स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा की छात्रा कुo पावनी ने प्रथम, शालिनी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मठाली, शौर्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़गाँव तथा आइसा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलवाड़ ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा राधिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय खर्का व आदित्य कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुबानी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन दोनों प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में मनीषा जोशी, मनोरमा भारती, प्रेम बल्लभ जखमोला, अनिल रावत, महेंद्र कुमार, दीपा रानी, मंजू कपूर, मीना नेगी तथा बीना रावत की अहम् भूमिका रही। संकुल केंद्र मठाली में सभी कार्यक्रम प्रभारी संकुल समन्वयक आरती रावत की देख-रेख में सम्पन्न हुए। प्रतियोगिता के परिणाम घोषित होने के बाद, प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक पुरुस्कारों से पुरुस्कृत किया गया। साथ ही इन दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा के प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल ने किया।

Leave a Comment