श्री बाल रामलीला का 34वाँ भव्य मंचन 29 सितम्बर 2024 से होगा शुभारंभ।
12 अगस्त 2024,
कोटद्वार। श्री बाल रामलीला कमेटी सिद्धबली मार्ग कोटद्वार रंगमंच पर वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में पूर्व अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी एवं राजू छाबड़ा की माता जी का स्वर्गवास होने पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर, 2 मिनट का मौन रखा गया। उसके पश्चात् गत वर्ष 2023 आय- व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया तथा नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर मनोज अग्रवाल, सचिव पद पर नितिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सह कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं सूर्य प्रकाश माणिक,
मिडिया प्रमुख आशीष सतीजा को मनोनीत किया गया तथा स्टेज डायरेक्टर जगदीश फुलारा, दिनेश रावत, कमल आर्य को मंच की कमान सौंपी गई। वहीं इसके अलावा उपाध्यक्ष अजय कश्यप, संजय नौडियाल, मोहित अग्रवाल को भी मनोनीत किया गया है। मंच संचालक राधेश्याम शर्मा, कानूनी सलाहाकार एडवोकेट अरविन्द वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना सेमवाल, उपाध्यक्ष दिनेश तड़ियाल, सुरेश अग्रवाल, अनिल नेगी, आलोक गुप्ता, को मनोनित किया गया है।
श्री बाल रामलीला कमेटी के समस्त सदस्यों का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया गया।
सचिव नितिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री बाल रामलीला कमेटी के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोटद्वार व बाहरी पारंगत कलाकारों के द्वारा रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा। इस वर्ष वर्ष श्री बाल रामलीला कमेटी का 34वाँ सुंदर भव्य मंचन 29 सितम्बर 2024 रविवार से आरंभ होगा और 12 अक्टूबर को दशहरा ग्राउंड ग्रास्टनगंज में रावण व मेघनाथ का 60 फुट ऊंचा पुतला दहन कर दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।