Udayprabhat
uttrakhandराज्य

समलौंण संस्था ने किया पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी  के राठ क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था समलौंण समृद्धशाली आयोजित  पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत समळौ॑ण आन्दोलन  क्षेत्र की महिला मंगल दलों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागवानी बोर्ड के डायरेक्टर बीरेंद्र जुयाल थे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के सचिव नरेंद्र नेगी ने संस्था के लक्ष्य और उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, और 30 जुलाई को वृक्ष संरक्षण दिवस घोषित हो संस्था की मांग को मुख्य अतिथि के सामने रखा, ताकि वे माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री के समक्ष प्रस्ताव पेसकर संस्था के संकल्प को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकें।

मुख्य अतिथि जुयाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं,इनका संरक्षण करना हर मानव का अधिकार है, क्योंकि वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है,ये हमारे जन्म से मरण तक काम आता है उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री को प्रस्ताव पेसकर 30 जुलाई को वृक्ष संरक्षण दिवस घोषित करने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर श्री जुयाल ने ध्रुव रावत की माता मातवरी देवी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया व पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी लेने वाली रोशमा देवी को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कार स्वरूप भेंट किया।

Leave a Comment