Udayprabhat
accidentuttrakhandराज्य

सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी

उत्तरकाशी : Trekking Team Stuck in Sahastratal: भटवाड़ी मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल की ट्रेकिंग पर गए नौ ट्रेकरों मृत्यु होने की सूचना है। जबकि 13 ट्रेकर गंभीर रूप से बीमार हैं।

सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। छह ट्रेक्टरों को रेस्‍क्‍यू कर उत्तरकाशी के नटीण हेली पैड पर लाया जा रहा है। एसडीआरएफ टीम द्वारा चार ट्रेकरों को सकुशल रेस्क्यू कर सहस्त्रधारा हेलीपैड पहुंचा दिया गया है। अभी तक कुल दस ट्रेकर्स को घटना स्थल से एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाला जा चुका है। -बर्फबारी से Sahastratal में फंसा कर्नाटक के 22 लोगों का ट्रेकिंग दल…नौ की मौत-10 को किया एयरलिफ्ट, वायु सेना की ली जा रही मदद
Trekking Team Stuck in Sahastratal कर्नाटक ट्रेकिंग एसोसिएशन का 22 सदस्सीय ट्रेकिंग दल उत्तरकाशी के सिल्ला गांव से 29 मई को सहस्त्रताल के लिए रवाना हुआ। भटवाड़ी मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल की ट्रेकिंग पर गए नौ ट्रेकरों मृत्यु होने की सूचना है। 13 ट्रेकर गंभीर रूप से बीमार हैं। वन विभाग के दस सदस्यों की रेकी व रेस्क्यू टीम सिल्ला गांव से सहस्त्रताल के लिए निकल चुकी है।

फंसे ट्रेकर्स को निकालने के लिए वायु सेना के द्वारा भी सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर किया गया। जिला प्रशासन के अनुरोध पर वायु सेना के दो चेतक हेलीकॉप्टर अभियान में लगाए गए हैं।

मृतक के नाम
सुजाता पत्नी विनायक, बेंगलुरु, उम्र 52 साल
पद्मिनी हेगड़े पुत्री शैलजा हेगड़े, उम्र 35 साल
चित्रा पत्नी प्रवीण, उम्र 48 साल
सिंधु, उम्र 45 साल
वेकटेश प्रसाद नागराम, उम्र 52 साल
अनीता पत्नी रंगप्पा, उम्र 61 साल
आशा सुधाकर पत्नी सुधाकर, उम्र 72 साल
पद्मनाभन केपी पुत्र नामालूम, उम्र 50 साल
विनायकरेस्‍क्‍यू किए गए ट्रेकर्स
सौम्या पत्नी विवेक उम्र 37,
विनय पुत्र कृष्णमूर्ति उम्र 47,
शिव ज्योति,
सुधाकर पुत्र बीएस नायडू उम्र 64 वर्ष,
सुमृति पत्नी गुरु राज उम्र 40 वर्ष,
सीना उम्र 48 वर्ष,

 

Leave a Comment