कोटद्वार। कल्पतरू सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा लालवाला श्यामा गौशाला में गौवंस के लिए पंखा एवं चारा दिया गया।
इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा कल्पना मंजेडा, कलावती बिष्ट, सचिव साधना कुकरेती सहित सदस्य कलावती, दीया, वीता, सुशीला, सुषमा, रामेश्वरी, विमला, देवेश, राकेश, सुनीता, विनोद, ममता, रेखा आदि मौजूद रहे।