हल्द्वानी- लड़की को मिला प्यार में धोखा, लगा दी स्कूटी में आग, घटना CCTV में कैद
हल्द्वानी में प्यार में धोखा खाने के बाद लड़की ने अपनी स्कूटी में आग लगा दी। जिसका सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है। पूरी घटना ठंडी सड़क के पास नहर कवरिंग की है। जहां पर एक लड़की फोन पर बात करते हुए देखी जा रही है, इसके कुछ देर बाद उसने अपनी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया।ऐसा बताया जा रहा है कि लड़की ने प्यार में धोखा खाया है, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी स्कूटी में आग लगा दी, स्कूटी में आग लगता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई, लेकिन लड़की तब तक चली गई थी। कुछ देर बाद स्कूटी पर लगी आग को बुझा लिया गया था, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज से इस मामले की जांच कर रही है।