रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में 24, 25, 26 मई को तीन दिवसीय रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का आयोजन।
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियों व सामुदायिक सेवा के अन्तर्गत आगामी 24, 25, 26 मई 2024 को होने वाले तीन दिवसीय रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट में अब तक कुल लगभग 140 प्रतिभागियों ने भाग लेने की स्वीकृति दी है।
टूर्नामेंट के संयोजक वाई.पी. गिलरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट मे देहरादून, ऋषिकेश, हल्द्वानी, नैनीताल, पौड़ी, प्रसुन्डाखाल, थलीसैण, जहरीखाल, लैन्सडाउन, रिंगवाड़ी, चमोली, कण्वघाटी, कोटड़ीढ़ांग, कोटद्वार के लगभग 140 प्रतिभागियों ने भाग लेने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के पहले दिन 24 मई 2024 को स्कूल चैंपियनशिप व ओपन, जूनियर बाॅयज सिंगल्स व ओपन सब – जूनियर बाॅयज सिंगल्स के मैच होगे।
दूसरे दिन 25 मई 2024 को ओपन जूनियर गर्ल्स सिंगल्स 12 वीं क्लास तक के, ओपन पुरूष एकल, ओपन महिला एकल,ओपन वेटेरेन्स सिंगल्स (50 वर्ष से अधिक) के मैच होगे । तीसरे दिन 26 मई 2024 को सभी स्पर्धाओ के सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जायेगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यअतिथि रोटरी मण्डल 3100 के मण्डलाध्यक्ष अशोक गुप्ता व विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी व समापन स्वामी राम हिमालयन युनिवर्सिटी जोलीग्रान्ट के वाइस चांसलर डॉ० राजेंद्र डोभाल द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट मे इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का भाग लेना दर्शाता है कि कोटद्वार में टेबिल टेनिस का भविष्य उज्ज्वल है। रोटरी क्लब कोटद्वार यह टूर्नामेंट हर वर्ष कराते रहेगा ताकि खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता रहे।