Udayprabhat
uttrakhand

काशीपुर को सीएम धामी की बड़ी सौगात, 46.24 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

काशीपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर दौरे के दौरान नगर निगम क्षेत्र को 46.24 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया तथा राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखंड की विकास यात्रा का उल्लेख किया।

इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने 30.73 करोड़ की लागत से 159 सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य, 5.62 करोड़ की लागत से 69 आवश्यक विकास कार्य और 3.40 करोड़ रुपए की लागत से गैस आधारित पशु शवदाह गृह के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इसके अलावा, 3.75 करोड़ की लागत से हाईटेक कंप्यूटरीकृत कंट्रोल रूम की स्थापना और 2.74 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग बाजपुर रोड व मानपुर रोड पर पीसीसी टाइल्स पैविंग कार्य जैसी परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के ” सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को आत्मसात कर राज्य ने विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं।

इस दौरान माननीय राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @mahendrabhatbjp जी, माननीय विधायक श्री त्रिलोक सिंह… pic.twitter.com/jRzoYJIr9W

— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 4, 2025

 

स्वच्छता और हरियाली पर भी फोकस

गैस आधारित शवदाह गृह से लावारिस पशुओं के अंतिम संस्कार की सुविधा मिलेगी, वहीं कंट्रोल रूम से सभी 40 वार्डों की सफाई व्यवस्था, वाहनों की मॉनिटरिंग और शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया डिजिटल रूप से संपन्न होगी।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त 3.05 करोड़ की धनराशि से 3850 मीटर पीसीसी टाइल्स कार्य किया जा रहा है, जिससे वायु प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही 1.20 करोड़ रुपए की लागत से वर्टिकल गार्डन, ग्रीन बेंच, फ्लावर बेड और पौधारोपण कार्य भी शुरू किए जा रहे हैं।

सीएम धामी ने बताया 25 वर्षों की विकास यात्रा

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड ने संसाधनों की कमी और प्राकृतिक आपदाओं जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए भी विकास, समृद्धि और सुशासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य निर्माण के समय केवल 63 नगर निकाय थे, जबकि आज उनकी संख्या बढ़कर 160 हो गई है। शहरी विकास विभाग का बजट भी 56 करोड़ से बढ़कर 1300 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य और पर्यावरण पर विशेष ध्यान

सीएम ने बताया कि शहरी गरीब परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए 82.5 करोड़ की लागत से 52 निकायों में 115 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से 40 केंद्रों पर कार्य आरंभ हो चुका है।
इसके साथ ही राज्यभर में रजत जयंती पार्कों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से 57 पार्कों की स्वीकृति दी जा चुकी है।

धर्म, संस्कृति और युवा नीति पर भी जोर

धामी ने कहा कि सरकार धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ मानसखंड कॉरिडोर के तहत काशीपुर के चैती मंदिर को शामिल कर क्षेत्र के धार्मिक महत्व को बढ़ा रही है।
उन्होंने समान नागरिक संहिता (UCC) और सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने को राज्य की बड़ी उपलब्धि बताया। साथ ही कहा कि बेरोजगारी दर में 4.4 फीसदी की कमी लाकर उत्तराखंड ने राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ दिया है।

Leave a Comment