Udayprabhat
uttrakhandदेशराजनीति

बिहार में आज चुनाव प्रचार करेंगे सीएम धामी, एनडीए प्रत्याशियों के लिए संभालेंगे कमान

देहरादून:  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बिहार दौरे पर रहेंगे, जहां वे भाजपा और एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी प्रचार करेंगे। सीएम धामी सबसे पहले गोरियाकोठी पहुंचेंगे, जहां वे भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री धामी सिवान विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय के समर्थन में रोड शो और जनसभा में शामिल होंगे। वहीं वारसलीगंज (नवादा) में भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी के पक्ष में भी वे चुनावी माहौल को मजबूत करने के लिए प्रचार प्रसार करेंगे।

चुनावी रैलियों के दौरान सीएम धामी एनडीए की विकासपरक नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों को जनता के सामने रखेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि उनके दौरे से बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मजबूती मिलेगी।

Leave a Comment