पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहले और दूसरे चरण के लिए जारी इस सूची में कुल 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। यह कदम नामांकन की अंतिम तिथि से ठीक एक दिन पहले उठाया गया है, जिससे बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
कांग्रेस ने अपनी सूची में अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी मौका दिया है। पार्टी का कहना है कि इस बार उम्मीदवारों के चयन में स्थानीय मुद्दों, जनाधार और कार्यकर्ताओं की सक्रियता को प्राथमिकता दी गई है।


पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची में सोनबरसा से शांति देवी, बेनीपुर से मिथिलेश कुमार चौधरी, सकरा से उमेश राम, मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी, गोपालगंज से ओमप्रकाश गर्ग, कुचायकोट से हरि नारायण कुशवाहा, लालगंज से आदित्य कुमार राज, वैशाली से इंजीनियर संजीव सिंह, राजापाकर से प्रतिमा कुमारी, रोसड़ा से ब्रजकिशोर रवि और बछवारा से शिव प्रकाश गरीबदास शामिल हैं।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह सूची प्रदेश में पार्टी की मज़बूत चुनावी रणनीति को दर्शाती है। पार्टी का उद्देश्य सामाजिक समीकरणों को साधते हुए प्रत्येक क्षेत्र में प्रभावशाली मुकाबला देना है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस की यह पहली सूची महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे के समीकरण को स्पष्ट करती है और आने वाले चरणों में इसकी रणनीति को लेकर और संकेत मिलेंगे।
बिहार में पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि शुक्रवार को है। कांग्रेस ने समय से पहले सूची जारी कर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने और चुनावी मैदान में तेजी लाने का संकेत दे दिया है।
